- जवाहर नवोदय विद्यालय में दीक्षारम्भ समारोह का भव्य आयोजन
- जिला पदाधिकारी ने बच्चों को दी सफलता के मूल मंत्र
अररिया। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में दीक्षारम्भ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने नए सत्र की शुरुआत पर छात्रों को प्रोत्साहित किया और आशीर्वचन दिए।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सफलता के तीन महत्वपूर्ण मंत्र – ईमानदारी, निरंतरता और अनुशासन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी इन तीन सिद्धांतों को अपनाता है, तो जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस दौरान कई छात्रों ने अपने करियर से जुड़े सवाल भी किए, जिनका जिलाधिकारी ने विस्तार से उत्तर दिया।
समारोह के अंत में, पिछले सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया श्री नितेश कुमार पाठक, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।