- अस्सी के दशक में कटे हुए चकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काल में नये सिरे से ठीक करके ग्राम पंचायत पाकरपुर 2024 में आवंटित किया गया
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चकबंदी विभाग को आवाम दे रही श्रेय, बचे हुए असंतुष्टों को संवेदनशीलता से सुन रहा विभाग
- आम आदमी की बात शासन प्रशासन सुने, यही रामराज है: वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह की टिप्पणी
अनवर खान/ सुलतानपुर, 02अप्रैल।
स्वास्थ्य, शिक्षा , रोजगार, कानून व्यवस्था और संवेदनशील सरकार व प्रशासन ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लम्बी छलांग लगाने में सहयोग किया है। उत्तर प्रदेश की मदद की है। उक्त कारक बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने में योगदान दिया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश के प्रयास का भी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में अहम योगदान रहा है। यह टिप्पणी ग्राम प्रधानों की है। ग्राम प्रधान सह शिक्षाविद् संतराम की ग्राम पंचायत में अभी चकबंदी कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में लगभग 80के दशक में चकबंदी शुरू हुई थी। उस समय लेखपाल, कानून गो और एसीओ के कार्योंं से लोग इतने असंतुष्ट थे कि चकबंदी कार्य के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले आए।अब 2024में चक कट गया है।
चकबंदी कार्य में भ्रष्टाचार के विषय में सेवानिवृत्त बड़े बाबू राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 80 के दशक में पैतृक संपत्ति में अंश निर्धारण का कार्य कानून के मुताबिक नहीं किया गया। कानून के मुताबिक अंश निर्धारण का मुकदमा आज भी सीओ चकबंदी के न्यायालय में विचाराधीन है। सुनवाई चल रही है।
पाकरपुर ग्राम पंचायत के निवासी स्वर्गीय राम नरेश सिंह के बारिशगण बताते हैं कि 1980 के दशक में चकबंदी विभाग के भ्रष्ट तंत्र के चलते उनकी संपत्ति गैरकानूनी तरीके से दूसरे के नाम क कर दी गई। जिस पर आज भी मुकदमा चल रहा है। संवेदनशीलता के साथ सुनवाई हो रही है।
फिलहाल, चकबंदी विभाग से 80 के दशक से परेशान ग्राम पंचायत पाकरपुर के निवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार अभियान से बड़ी राहत मिली है। शासन और प्रशासन की संवेदनशीलता के चलते चकबंदी विभाग पाकरपुर ने असंभव कार्य संभव करके दिखाया है।1972में शुरू हुई चकबंदी को 2024में चक काटकर दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है।
ग्राम पंचायत पाकरपुर का चकबंदी कार्य पूर्ण हो चुका है। बचे-खुचे मुकदमों पर संवेदनशीलता के साथ सुनवाई चल रही है। पाकरपुर में चकबंदी कार्य को फाइनल करने की पहल जारी है।
वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह ने
कहा कि जिस गांव में चकबंदी हो गई है, वहां के लोग पहले से अधिक खुशहाल हैं। भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम आम लोग ले रहे हैं। प्रशासन संवेदनशील दिख रहा है। शिकायतों पर त्वरित सुनवाई हो रही है। आम आदमी की बात प्रशासन सुन रहा है, यह योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आम आदमी की बात शासन प्रशासन सुने,यही रामराज है।