लूट और आर्म्स एक्ट का फरार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

द न्यूज11,भरगामा/अररिया।

भरगामा थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

माइक्रोफाइनेंस बैंक के कलक्शन एजेंट अनुराग कुमार, जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बनमनखी शाखा में ऋण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, 10 मार्च 2022 को नया भरगामा से 62,866 रुपया की वसूली कर बनमनखी शाखा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, समूह सदस्य के पति संजय राम ने बार-बार फोन कर उनके मार्ग की जानकारी ली। जब अनुराग कुमार हरिपुर कला से बनमनखी जाने वाली पूर्वी सड़क पर पहुँचे, तो सुनसान स्थान पर एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश पहले से मौजूद थे। उन्होंने अनुराग को घेर लिया और फायरिंग की, जिससे गोली उनके मोबाइल पर लगी। हमले से घबराए अनुराग के पास मौजूद नकदी, पर्स, मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनर बुक लूटकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने इस घटना के पीछे संजय राम निवासी नया भरगामा, थाना भरगामा, जिला अररिया का हाथ होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा। इस बीच, बुधवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजय राम अपने घर पर मौजूद है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद एवं सशस्त्र बल के जवानों की टीम ने नया भरगामा वार्ड संख्या 3 में संजय राम के घर पर छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की तत्परता से उसे खदेड़कर दबोच लिया गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *